पुरानी पेंशन योजना की बहाली और पदोन्नति सहित 51 प्रमुख मांगों को लेकर,भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
- 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने भोपाल में एक दिवसीय धरना देकर किया प्रदर्शन
- धरने में बैतूल जिले का प्रतिनिधि मंडल हुआ शामिल, मांगे नहीं मानी तो करेंगे तालाबंदी
- वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति, और अन्य मांगों को लेकर सरकार से की मुलाकात
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली और पदोन्नति सहित 51 प्रमुख मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बैतूल। विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारियों को विभागों में ही खाली चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित कर वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य 51 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भोपाल के अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना एवं आम सभा का आयोजन किया गया। बैतूल जिला संयुक्त मोर्चा महामंत्री कमलेश चौहान एवं मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष रविंद्र पाटील के नेतृत्व में जिले का प्रतिनिधि मंडल भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष रविंद्र पाटील ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति, और अन्य मांगों को लेकर मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीएम हाउस में अधिकारियों से चर्चा की और अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा है। मांगे पूरी नहीं किए जाने पर कर्मचारी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर तालाबंदी करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि प्रदेश के निगम, मंडल, शीर्ष सहकारी संस्थाओं, बोर्ड परिषद, अकादमी में कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगों को अति शीघ्र चर्चा के माध्यम से निराकृत किया जाए। इससे पहले कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द ही अगले चरण के आंदोलन की घोषणा करने का निर्णय लिया।
—अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर नियमों में संशोधन किया जाए—
कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश में अभी भी छठे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा दिया जा रहा है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों में सातवें वेतनमान के तहत यह सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, सेवाकाल के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिवार को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग भी प्रमुख है। आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक एजेंसी तय करना और वेतन व्यवस्था के साथ नियम बनाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। धरना-प्रदर्शन में बैतूल के प्रतिनिधि मंडल में लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष कमलेश चौहान, वन कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष फिरोज अहमद, वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संघ बैतूल जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान, दिनेश सूर्यवंशी, बद्री प्रसाद राठौर, संतोष गायकी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल है।