शराब दुकान के पास से वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण,
भारती भूमरकर
सारणी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में सेंट्रल बैंक के पास से लगी चाय पान आदि की दुकानों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहीम के तहत वहां से हटा दिया है। और जेसीबी से जगह समतल कर फेंसिंग लगाने का कार्य प्रारम्भ है।
हालांकि सड़क के एक तरफ से हटाई गई दुकानों को दुकानदारों ने फिर से सड़क की दूसरी और रख दिया है। बता दे की सेन्ट्रल बैंक के ठीक बगल में अंग्रेजी शराब दूकान संचालित होती है। और आहाते प्रतिबंधित होने की वजह से कुछ शराब प्रेमी चुपचाप इन दुकानों से डिस्पोजेबल चखना ले कर बड़ी संख्या में यही शराब का सेवन करते थे।
जिसकी लगातार स्थानीय रहवासियों के द्वारा प्रशासन को शिकायत की जाती रही है। वन विभाग द्वारा की गई कारवाही का स्थानीय नागरिको ने स्वागत किया है। अब शाम ढलते यहाँ महफिले नहीं सजेगी। किन्तु दुकानों को दूसरी और रखने पर वार्ड के लोगो में नाराजगी है।
जिससे ख़ास कर महिलाओ और बच्चों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है।