scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत  साप्ताहिक बाजार में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत रविवार को साप्ताहिक बाजार बैतूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। बाजार में आए लोगों को कर्मियों ने बताया कि वोट देना आपका अधिकार है। किसी के धमकाने या दबाव में आकर मतदान नहीं करना है। अगर ऐसी बात होती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। नाम व पता गोपनीय रखते हुए अधिकारी कार्रवाई करेंगे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली के दौरान कर्मियों ने  व्यापारियों, नागरिकों तथा युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान किए जाने की अपील की।

GTM Kit Event Inspector: