ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलटी , दो मासूमों सहित,दो महिलाओं की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर
पिंटू तोमर
पक्ष देकर वापस आ रहे मायकापक्ष के लोगों का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलटा, दो मासूमों सहित,दो महिलाओं की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस से किया ग्वालियर रेफर
पांच से सात ,108 एमरजैंसी एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल व्यक्तियों को शीघ्र पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भिण्ड
मौ जानकारी के अनुसार मौ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम इटायदा के पास की घटना, प्राप्त जानकारी के अनुसार,सोमवार सुबह 9:00 बजे की हे, एक ही गांव मट्ठे का पुरा के 25 से 28 लोग पिपाहडा गांव से बेटी के यहां से पक्ष देकर मट्ठे का पुरा के लिए वापस आ रहे मायका पक्ष के लोगों का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अनजान कारणों के चलते असंतुलित होकर, इटायदा गांव के पास सड़क पर पलट गया, ट्रैक्टर पलटते ही महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए, और सभी घायल व्यक्तियों को ट्रॉली से बाहर निकाला और तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस और पुलिस थाने को सूचना दी , हादसे की सूचना मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के जिला अधिकारी गोपाल नेगी ने तुरंत 5 से 6 इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचवाया, 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा सभी घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद और स्वास्थ्य केंद्र मो में भर्ती करवाया गया इस घटना में करीबन 15 से 16 लोग घायल हो गए और एक मासूम बालक आदित्य पिता गंगा सिंह उम्र 10 और एक बालिका नंदो पिता गंगा सिंह उम्र 12 साल की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो, प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद से 5 से 6 गंभीर घायल घायल नरेंद्र पिता मायाराम उम्र 25 साल
ममता पति विजय सिंह उम्र 35 साल मनीषा पति राकेश सीमा पति नरेंद्र उमर 22 साल को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा शीघ्र ग्वालियर पहुंचने के लिए सूचना दी, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौ से तीन से चार घायल व्यक्तियों और महिलाओं, जिसमें सुमन पति मंगल सिंह और आशा पति गंगा सिंह और एक 12 वर्षीय बालक नितेश पिता रामवीर,को भी 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा ग्वालियर ले जाने के लिए सूचना दी गई रेफर की सूचना मिलते ही पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी, अपने साथी ईएमटी बालवीर बघेल के साथ जो वहीं खड़े हुए थे, और गोहद चौराहा थाने की एंबुलेंस के पायलट गिर्राज राठौर और ईएमटी गजेंद्र मल्होत्रा, और मौ थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट राहुल यादव और ईएमटी देवेश यादव ने बिना देरी किए सभी घायलों को शीघ्र ग्वालियर मेडिकल कॉलेज लिए जाकर के भर्ती करवा कर इलाज चालू करवाया, जिससे सभी घायल व्यक्तियों को समय पर सही उपचार दिलवाया जा सका,परन्तु उपचार के दौरान सुनीता पति मंगल सिंह उम्र 32 साल, ओर आशा पति गंगा सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई,