scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वालों पर होगा  प्रकरण दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वालों के विरुद्ध राज्य स्तर से प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इस प्रकार के ग्रुप में सम्मिलित न हों। इसके पहले परीक्षा की पूर्व संध्या पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैनजिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुशवाहापरीक्षा प्रभारी श्री सुबोध शर्मा द्वारा परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए परीक्षा के दिनों में शांत चित्त से अध्ययन करनेपर्याप्त नींद लेनेसंयमित आहार लेनेस्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। साथ ही परीक्षा से संबद्ध प्रत्येक कर्मचारीलोक सेवकशिक्षक साथियों को भी अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक निर्वहन किए जाने हेतु हिदायत दी गई है।

GTM Kit Event Inspector: