scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांईखेड़ा में महाशिवरात्री पर निकाली शिव बारात

Scn News India

दिनु पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा:-शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्री पर सुबह से देर रात तक पूजाअर्चना करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा मंदिर समिति द्वारा भक्तों को प्रसादी वितरण कि गई परिसर में शाम के समय महाआरती का आयोजन किया गया आरती के पश्चात शिव पार्वती का विवाह कर बारात निकाली गई बारात में नंदी को भी सजा कर लाया गया बारात में हज़ारों कि संख्या में लोग शामिल हुए बारात में शामिल लोग डीजे कि धुन पर जमकर नाचे शिव बारात गांव के मुख्य मार्ग से होकर शिव मंदिर परिसर पहुंची किया गया।