scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

छोटा महादेव भोपाली में शिवरात्रि के पावन अवसर पर 3 दिनों का होता है विशाल भंडारे का आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

  • शिवरात्रि के पावन अवसर पर 3 दिनों का होता है विशाल भंडारे का आयोजन
  • 21 वर्षों से सफलतापूर्वक हो रहा शिव भक्त सेवा समिति का संचालन

सारनी। छोटा महादेव भोपाली में बैतूल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 48 घंटों तक चलने वाले विशाल भंडारे का आयोजन शिव भक्त सेवा समिति के द्वारा किया गया। साथ ही समिति के सदस्यों की पूरी कोशिश रही की छोटा महादेव भोपाली में आने वाले श्रद्धालुओं में कोई भी बाबा महादेव के प्रसाद से वंचित ना रहे जिसको देखते हुए शिव भक्त सेवा समिति के सदस्यों ने छोटा महादेव में आने वाले श्रद्धालुओं को बुला बुला कर भंडारे का पुण्य लाभ अर्जित कराया गया।

21 वर्षों से हो रहा भंडारे का आयोजन

शिव भक्त सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा 21 वर्षों से छोटा महादेव भोपाली में शिवरात्रि के पावन अवसर को देखते हुए सफलतापूर्वक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के 1 दिन पूर्व से शिवरात्रि के 1 दिन बाद तक तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाता है जो लगभग 48 घंटों तक चलता है। जिसमें लगभग 1 लाख 1.5 लाख के आसपास श्रद्धालु में भगवान भोले का प्रसाद का वितरण किया जाता है। और श्रद्धालु इस प्रसाद को ग्रहण कर अपने आप को भाग्यवान महसूस करते हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि शिव भक्त सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य की यह कोशिश रहती है की छोटा महादेव में बाबा भोले के दर्शन करने आने वाले हर श्रद्धालुओं तक भगवान भोले का प्रसाद पहुंच सके। जिसको देखते ही समिति का हर सदस्य श्रद्धालुओं को भंडारे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि भंडारा शिवरात्रि के 1 दिन पूर्व सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हो जाता है जो तीसरे दी 12 दीन तक चलता है फिर शिवरात्रि के दूसरे दिन सुबह भगवान भोले के दर्शन के लिए आने‌ वाले श्रद्धालुओं में शिव भक्त सेवा समिति के द्वारा सुबह पोहा चाय बिस्किट का वितरण किया जाता है जो लगभग 3 घंटे तक चलता है तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रति तीन दिन 9:00 बजे से भंडारे का वितरण किया जाता है। जो देर रात तक चलता है। उन्होंने बताया कि शिव भक्त सेवा समिति के गठन के बाद समिति के द्वारा 21 वर्षों से सफलतापूर्वक छोटा महादेव भोपाली में भंडारे का आयोजन हो रहा है।

GTM Kit Event Inspector: