युवा समाजसेवी रूपेश्वर को मिली हिन्दू सनातन संघ बैतूल जिला अध्यक्ष की कमान
ब्यूरो रिपोर्ट
- युवा समाजसेवी रूपेश्वर को मिली हिन्दू सनातन संघ बैतूल जिला अध्यक्ष की कमान
- युवा समाजसेवी रूपेश्वर को मिली हिन्दू सनातन संघ की जिम्मेदारी
- रूपेश्वर साहू बने हिन्दू सनातन संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष
- जिले में लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने करेंगे जागरूक
बैतूल। हिन्दू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने आठनेर के युवा समाज सेवी रूपेश्वर साहू को हिंदू सनातन संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त बैतूल जिला अध्यक्ष रूपेश्वर साहू ने बताया कि हिंदू सनातन संघ लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए देशभर में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए हिंदू सनातन संघ के विचारों को लोगों के बीच लेकर जायेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर टीम गठित कर लोगों को जागरूक भी करेंगे। श्री साहू ने जिले के युवाओं को सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए संघ से जुड़ने का आह्वान किया है।
—सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए आगे आए—
नवनियुक्त बैतूल जिला अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा कई वर्षों से पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं। सनातन संघ में दुनिया भर के हजारों लोग जुड़े है, जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। सनातन संघ ट्रस्ट कई उद्देश्यों के लिए काम कर रहा हैं जैसे आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों का जश्न मनाना, रक्तदान करना, हिंदू धर्म के महत्व पर व्याख्यान आयोजित करना, गांवों में पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना और गरीब परिवारों की मदद करना, सभी को गोसेवा के लिए प्रेरित करना और गोमाता के लिए गोशाला बनाना, आपातकाल में लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, लव जिहाद से लड़ना और भी अन्य कार्य किए जाते हैं।
—रूपेश्वर को शुभचिंतकों ने दी बधाई–
उल्लेखनीय है कि रूपेश्वर साहू राष्ट्रीय हिन्दू सेना में जिला संयोजक के पद पर और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद दिल्ली के मध्यप्रदेश स्टेट पब्लिक वेलफेयर डायरेक्टर तथा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है। रूपेश्वर साहू को हिंदू सनातन संघ में नियुक्त करने के बाद उनके मित्रों, शुभचिंतकों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा जिले के कई प्रमुख समाजसेवियों, राजनीतिक नेताओं और अन्य संगठनों के लोगों ने भी रूपेश्वर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।