scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विशाल भंडारे के साथ शिव महापुराण और यज्ञ का समापन, अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब ।

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैंसदेही पूर्णा नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में चल रहे 11 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं हरिहर शिव महापुराण का गुरूवार को समापन किया गया। जहां आयोजित विशाल हवन-पूजन व भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर महा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रोजाना ही बड़ी संख्या में लोग 11 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में आहुतियां समर्पित करने तथा परिक्रमा करने के लिए पहुंच रहे थे। गौरतलब रहे कि पुण्य सलिला माँ पूर्णा के पावन तट पर सिद्धेश्वरनाथ के पावन सानिध्य में 11 कुंडीय विष्णु महायज्ञ भी आयोजित हो रहा था वहीं दूसरी तरफ शिव महापुराण के आयोजन से समूचा नगर धर्ममय हो गया था। श्रीधाम वृदांवन के पंडित शिवम कृष्ण बधौलिया महाराज द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कथा सुनाई गई जहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं प्रतिदिन सुबह 8 बजे से अमित तिवारी यज्ञाचार्य बनारस के सानिध्य में यज्ञ संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों का समापन 27 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति,नगर परिषद, स्थानीय जनप्रतिनिधियो, प्रशासन एवं श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।

GTM Kit Event Inspector: