आरक्षित वनखंड घोषित करने सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश -संभागायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट
संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के.जी. तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यवस्थापन अधिकारियों के पास भारतीय वन अधिनियम की धारा 4 में अधिसूचित वनखंडो में धारा 5 से धारा 19 तक की कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने एसडीओ फॉरेस्ट और सम्बन्धित एसडीएम को आपसी समन्वय से ऐसे सभी प्रकरणों को समय सीमा निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और वन मंडल अधिकारी भी सतत मॉनिटरिंग कर आरक्षित वन घोषित करने सम्बन्धी सभी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध प्रकरणों को 20 मार्च तक निराकरण कराएं और शेष प्रकरणों को वन मंडल अधिकारी से प्राप्त कर उनका 5 अप्रैल तक निराकरण कराएं।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने वन ग्राम/वन भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाएं जाने की अनुमति के प्रकरणों की समीक्षा की और वन मंडल अधिकारियों को स्वीकृति दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जनकल्याण सम्बन्धी कार्यों की स्वीकृति में अनावश्यक देरी न हो। इसी प्रकार उन्होंने वन भूमि पर जल संयंत्र लगाने, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री ग्राम एवं अवसंरचना के लिए चाही गई अनुमतियों के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ई ऑफिस प्रणाली लागूं करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीएफ फॉरेस्ट, सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन,वन मंडल अधिकारी उत्तर, वन मंडल अधिकारी पश्चिम, वन मंडल अधिकारी दक्षिण समस्त एसडीएम और एसडीओ फॉरेस्ट उपस्थित रहें।