scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी का औचक निरीक्षण – शिक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को शाहपुर तहसील के ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी पहावाड़ी ग्राम पंचायत भवन पहुंचेजहां उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में उपस्थित किसानों से चर्चा भी की और उन्हें फार्मर रजिस्ट्री के महत्वलाभों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों की भूमि संबंधी जानकारी एक जगह पर एकत्रित होकर सुरक्षित रहेगी। जिससे उन्हें शासन की कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ निरंतर मिलते रहेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएमतहसीलदार और पटवारी को शिविर लगाकर लक्ष्य के विरूद्ध किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने के निर्देश दिए।

पहावाड़ी स्कूल के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को देखा

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ग्राम पहावाड़ी के शासकीय नवीन हाई स्कूल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के मध्याह्न भोजन कक्ष का अवलोकन किया और बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा। भोजन की गुणवत्ता और उपलब्धता संतोषजनक नहीं पाए जाने माध्यमिक शिक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर अध्ययन कार्य और भोजन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य को गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: