scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मंडला एनकाउंटर: आदिवासी हत्या के खिलाफ सदन में हंगामा, कांग्रेस ने किया वाकआउट

Scn News India

पिंटू तोमर 

भोपाल। मंडला जिले में हुए आदिवासी युवक के एनकाउंटर को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए सरकार को घेरा और आदिवासी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

विपक्षी विधायकों ने घटना की सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जब सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस ने वाकआउट कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

मंडला जिले में पुलिस ने एक आदिवासी युवक को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस का दावा है कि वह अपराधी था और मुठभेड़ के दौरान मारा गया, लेकिन पीड़ित परिवार और आदिवासी संगठनों ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए न्याय की मांग की है।

अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है, और सरकार पर आदिवासी उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है, जबकि प्रशासन अपने फैसले के बचाव में खड़ा है।