scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

घोड़ाडोंगरी में सक्षम आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन  दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कराई जाएगी
  • महिला एवं बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी में सक्षम आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन  दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
बैतूल। महिला एवं बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी में सक्षम आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच में  28 मार्च को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग संभाग नर्मदा पुरम एच के शर्मा एवं संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश भोपाल से नामांकित सहायक संचालक श्रीमती यज्ञा मेढ़ा द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी भी उपस्थित रहे । 
—पोषण के साथ-साथ बच्चों को मिलेगा शिक्षा का भी लाभ–
प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अनामिका छारी द्वारा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। सहयोगी परीक्षाओं द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में बहुत अधिक सुधार होगा एवं अब पोषण के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा का भी लाभ मिल सकेगा। संभागीय संयुक्त संचालक एचके शर्मा के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण से आंगनवाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा एवं वे बच्चे भी अब कक्षा पहली के पहले प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जो अभी तक निजी शालाओं में प्राप्त करते हैं। सहायक संचालक श्रीमती यज्ञ मेडा द्वारा बताया गया कि शासन का उद्देश्य प्रदेश के हर 3 से 6 वर्ष के बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस प्रशिक्षण से शासन का यह उद्देश्य निश्चित ही पूर्ण होगा। 
–पोषण के साथ-साथ पढ़ाई का भी ध्यान रखने दी समझाइश–
जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी ने बताया कि इस इस प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष के बच्चों को स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रारंभिक शिक्षा हेतु मार्गदर्शिका एवं वर्क बुक प्रदान की गई है, जिससे यह बच्चे पोषण प्राप्त करने के साथ-साथ शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। उपस्थित निरीक्षण कर्ताओं ने प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओ से चर्चा की एवं उन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई का भी ध्यान रखने हेतु समझाइश दी एवं
उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को शासन की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 0 से 03 वर्ष के बच्चों को प्रोत्साहन के लिए नवचेतना एवं 03 से 06 वर्ष तक बच्चों के आधारशिला पर कार्य करने के लिए  प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को अधिकारी गणों ने कहा कि जो प्रशिक्षण यहां से दिया जा रहा है बच्चों के विकास के लिए क्षेत्रों में उस ज्ञान उपयोग करें। कार्यकर्ताओं को गतिविधि के लिए 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए वर्क बुक वितरित कर इसके उपयोग हेतु मार्गदर्शन दिया। 
— घोड़ाडोंगरी परियोजना के 04 सेक्टरों से लिए पोषण और वृद्धि निगरानी के मुख्य बिंदु—
पूर्व में प्रशिक्षित ईसीसीई कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन के साथ इस पोषण भी पढ़ाई भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पोषण और वृद्धि निगरानी मुख्य बिंदु लिए गए गया जिसमें परियोजना घोड़ाडोंगरी के 04 सेक्टर रानीपुर, जुवाड़ी, नीमपानी, पाढर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कुपोषण से निपटान, 0 से 6वर्ष के लिए पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता और आहार संबंधी दिशा-निर्देश, विकास निगरानी, और पोषण ट्रेकर, बच्चों के विकास के प्रथम 1000 दिन, ईसीसीई और पोषण के लिए माता-पिता की भागीदारी और सामुदायिक गतिशीलता पर प्रशिक्षण दिया गया। 
–प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने दिया अपना फीडबैक–
प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अर्चना, हेमलता ,कामिनी, लता द्वारा भी प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस तक फीडबैक दिया गया। श्रीमती सीमा मेहरा, श्रीमती कांतिअविनाश, श्रीमती मालती झरबडे, श्रीमती वीणा तैलंग, श्रीमती पुष्पलता उपासे, श्रीमती रदीया अहाके, श्रीमती सरोज चौरे, श्री मिथिलेश अतुलकर, श्रीमती काशी धाकड़, श्रीमती अनामिका छारी, श्रीमती शिवबती कुमरे प्रशिक्षकों ने 28 मार्च को प्रगतिशील कतीया समाज मंगल भवन में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।