डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी पुलिस ने डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे की दिनांक 02.04.2025 को पीड़िता द्वारा थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रितिक विश्वकर्मा द्वारा उसे डरा-धमकाकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 220/25 धारा 64(2)(m), 351(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
विवेचना के दौरान थाना सारणी द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी रितिक पिता जगदीश विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 29, पाथाखेड़ा, सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
नाम: रितिक पिता जगदीश विश्वकर्मा
उम्र: 24 वर्ष
निवासी: वार्ड क्रमांक 29, पाथाखेड़ा, सारणी
*प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:*
थाना प्रभारी: निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, प्रआर 06 श्रीराम, विवेक यादव, आरक्षक अनुराग, महेश