जिला न्यायालय बैतूल में लीगल एड डिफेंस काउंसल योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर होगी चयन प्रक्रिया-25 अप्रैलको
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसल योजना 2022 के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर बैतूल में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउंसल कार्यालय में नियुक्ति के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस संबंध में कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट /डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा कार्यालय भृत्य के पदों के लिए टायपिंग टेस्ट एवं साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा की गई है। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यालय भृत्य के 01 पद के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 25 अप्रैल 2025, प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। साक्षात्कार का स्थल एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर बैतूल रहेगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रातः 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
वहीं कार्यालय सहायक के 03 पद एवं रिसेप्शनिस्ट/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद के लिए 26 अप्रैल 2025 को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रातः 8 बजे एडीआर भवन पहुंचकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। इसके पश्चात प्रातः 9 बजे से टायपिंग टेस्ट प्रारंभ किया जाएगा और सफल अभ्यर्थियों का उसी दिन साक्षात्कार लिया जाएगा। सभी पदों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जिला न्यायालय एवं कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज एवं कॉल के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, समस्त प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर संपन्न की जाए। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत तिथि को कम से कम 10 मिनट पूर्व निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।