16 अप्रैल को जल सत्याग्रह करेंगे जिले के पेंशनर
ब्यूरो रिपोर्ट
- 16 अप्रैल को जल सत्याग्रह करेंगे जिले के पेंशनर
- मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
बैतूल। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन बैतूल की मासिक बैठक कैम्पेन हाउस परिसर में जीवन विश्वकर्मा भैंसदेही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संयुक्त पेंशनर्स संघ द्वारा निर्धारित आगामी आंदोलनों पर प्रकाश मांडवे एवं आरडी यादव ने जानकारी दी कि आंदोलन के प्रथम चरण में 16 अप्रैल 2025 को उज्जैन में दोपहर 11 बजे से जल सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी सदस्यों से सहभागिता की अपील की गई। साथ ही आगामी 1 मई श्रमिक दिवस से जुड़े अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की गई। आंदोलन के आगामी चरणों की रूपरेखा प्रांतीय स्तर पर बनाई जा रही है। बैठक में कम्युटेशन प्रकरण की न्यायालयीन स्थिति पर चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि न्यायालय के अंतिम निर्णय के पश्चात आगामी माह में याचिकाएं दायर की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 30 जून एवं 31 दिसंबर से संबंधित लंबित भुगतानों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।
–डॉ.बाबासाहेब को किया याद–
बैठक में अप्रैल माह में जन्म लेने वाले पेंशनरों को बीपी धामोडे द्वारा गीतों सहित शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही सम्राट अशोक, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर जैसी महान विभूतियों को स्मरण किया गया। बैठक में एमएम अंसारी, ललित कुमार सिसोदिया, श्रीमती सरस्वती खांडवे, अनीता उइके, शीला मालवीय, रेखा नागले, गया प्रसाद दीवान, लक्ष्मण नाचने, रमेश बाथरी, माधवराव दरवाई सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।