scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आगजनी की घटना में गाय-बछड़ा जलकर हुए खाक,अन्य जानवर भी झुलसे, किसान को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • आगजनी की घटना में गाय-बछड़ा जलकर हुए खाक।
  • अन्य जानवर भी झुलसे, किसान को हुआ लाखों रुपए का नुकसान।

 

भैंसदेही:- भैसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव ) के कृषक राजा मस्की पिता किशनराव मस्की के खेत के मकान में अचानक लगी आग से उनके पशु घर में बंधी एक गाय एवं एक बछड़ा की बुरी तरह से जलने से मौत हो चुकी है वहीं दूसरी गाय एवं बछड़ा बुरी तरह से आग में झुलसकर घायल हो चुके हैं। पीड़ित किसान राजा मस्की ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के ही आदित्य लिखितकर ने मुझे रात्रि लगभग 9:30 बजे फोन लगाकर सूचना दी कि तुम्हारे खेत में बने पशु घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मैं तत्काल अपने खेत पहुंचा तो वहां देखा कि खेत में बने मेरे कच्चे पशुघर में बुरी तरह से आग लगी हुई थी जिसमें चार जानवर बंधे थे जिसमें से एक गाय एवं एक बछड़े की आग में बुरी तरह से जलने के कारण मौत हो चुकी है तथा एक गाय और एक बछड़ा जलने से बुरी तरह से घायल हो चुके है। राजा मस्की ने बताया कि पशु घर में जानवरों के अलावा रखें हमारे कृषि उपयोगी सामान नगर -बखर ,50 नोजल पाइप ,25 नग स्प्रिंगलर, डीएपी खाद की छः बोरी, यूरिया खाद की छह बोरी , पोटाश की दो बोरी, कीटनाशक दवाई 10 डिब्बे, दो रोल पाइप,दो वायर बंडल, बास बल्ली रखे हुए थे जो की आगजनी की घटना के कारण सारा सामान जलकर राख हो चुका है । आगजनी की इस घटना से उनका परिवार सदमे में है तथा उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके से फायर ब्रिगेड को फोन किया गया था किंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही यह घटना घटित हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है । पीड़ित कृषक राजा मस्की ने पुलिस थाना भैंसदेही में घटना की शिकायत करते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करने तथा शासन से शीघ्र सहायता राशि देने की मांग की है। राजा मस्की ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उनका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है तथा लाखों रुपए के नुकसान से परिवार बुरी तरह से मानसिक रूप से पीड़ित एवं सदमे में है। उन्होंने शासन और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।