scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली बैतूल में दिनांक 14.04.2025 को एक महिला फरियादिया द्वारा आरोपी आनंद पिता स्व. रोशनलाल राठौर, निवासी अंबेडकर वार्ड, बैतूल के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
फरियादिया ने बताया कि वर्ष 2021 में वह अपने मामा राजू परिहार के मकान में अंबेडकर वार्ड, बैतूल में निवासरत थी, जहां मोहल्ले के नाते से उसकी पहचान आरोपी आनंद राठौर से हुई थी। पढ़ाई में सहायता लेने के दौरान आरोपी ने उसका गलत फायदा उठाकर पीछा करना शुरू कर दिया। इस संबंध में पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट की गई थी, लेकिन आरोपी द्वारा माफी मांगने पर मामला दर्ज नहीं कराया गया।
दिनांक 14.04.2025 को शाम लगभग 04:30 बजे जब फरियादिया कंप्यूटर सेंटर से लौट रही थी, तब एम.एल.बी. स्कूल के सामने आरोपी ने उसका रास्ता रोककर गंदी-गंदी गालियां दीं, अश्लील हरकतें कीं, दुपट्टा खींचा और जान से मारने की धमकी दी।
उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 449/25 धारा 126(2), 74, 75, 296, 351(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी आनंद राठौर को दिनांक 15.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
नाम: आनंद पिता स्व. रोशनलाल राठौर
उम्र: 35 वर्ष
पता: अंबेडकर वार्ड, बैतूल
*महत्वपूर्ण भूमिका*
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर, उप निरीक्षक चित्रा कुमरे, आरक्षक 703 हर्षित डांगे एवं आरक्षक 650 उज्जवल दुबे एवं साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।