आतंकी हमले के विरोध में पेंशनर्स ने निकाला कैंडल मार्च, शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर की गई नृशंस हत्या के विरोध में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन बैतूल एवं प्रोग्रेसिव पेंशन एसोसिएशन बैतूल के संयुक्त बैनर तले एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर करगिल चौक तक निकाला गया। करगिल चौक पर एकत्र होकर पेंशनर्स ने आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पेंशनरों ने आतंकवादी घटना पर गहरा आक्रोश प्रकट किया और सरकार से मांग की कि वह इस नृशंस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों और उनके सरपरस्तों को कड़ा सबक सिखाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर्स सुंदरलाल कड़वे, एमएम अंसारी, कैलाशचंद्र मालवीय, आरडी यादव, प्रकाश मांडवे, ललित सिसोदिया, दिलीप श्रीवास, जगन्नाथ पाठेकर, वीके तिवारी, शिवचरण हज़ारे, शेख इशाक, अशोक गुलहाने, नरेंद्र सोनी, प्रेमलाल बारंगे, अमरलाल गोहिते, अशोक श्रीवास,
एके भार्गव, पुरण सिंग सोलंकी, पृथ्वी सिंग, इन्द्र सिंग चौहान, प्रेम पवार, रमेश मंसुरिया, गयाप्रसाद दीवान, लक्ष्मण नाचने, हरिओम रायपुरे, पीके जैन सहित लगभग 100 पेंशनर्स उपस्थित रहे।