scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफतार लात घूससो से पीट -पीट कर कर दिया घायल सिर पर लगी मार नाक मुंह से निकलने लगा खून अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत

सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी में एक युवक की हुई हत्या पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को सूचना मिली थी कि गांव के आंगनबाड़ी के पास बुधराव पिता मन्नी इवने उम्र 29 साल बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। परिजनो ने मौके पर जाकर देखने के बाद युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी । मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के कारण पुलिस ने हत्या की आशंका जताई। जब पुलिस ने इस पूरी मामले की जाँच शुरू की तो पता चला कि 26 मार्च रात्रि 09.30 बजे करीब गाँव मे आँगनवाडी केन्द्र के सामने रोड पर बुधराव इवने की बेहोसी की हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर बुधराव के दोनो भाई घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों को पता चला कि बुधराव इवने के साथ अकारण ही कैलाश पिता फूलाजी धुर्वे उम्र 26 साल (2). पंकज पिता चैपू नरें उम्र 21 साल दोनो निवासी गुड़ी द्वारा
गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से हाथ थप्पड़ लात घूसो से मारपीट की है। जिसके कारण वह बेहोश हो गया। मृतक बुधराव को सिर मे पीछे एवं चेहरे पर चोटे लगी थी। नाक मुंह से खून भी आ रहा है, परिजन जल्दी से एक गाडी करके बुधराव को अस्पताल बैतूल ले जा रहे थे तो रास्ते मे बैतूल बाजार के पास बुधराव की मौत हो गयी। मृतक बुधराव इवने के साथ पंकज नरें व कैलाश धुर्वे द्वारा की गई हाथ थप्पड लात घूसो से मारपीट के कारण सिर में चोट आने से बुधराव की मौत हुई।
पुलिस ने आरोपी पंकज नरें व कैलाश धुर्वे के विरुद्ध धारा 302,34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया न्यायालय द्वारा दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर, उनि. पूनमचंद साहू, प्र.आर. 529 दिलीप झरबड़े, प्र. आर. 25 विनय जायसवाल, प्र. आर. 47 राजकुमार धुर्वे, प्र.आर. 282 रविन्द्र नागले, आर. 603 विनोद साहू, आर. 535 कुमेश की अहम भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: