चौकीदार के साथ अधिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार, न्याय के लिए गुहार।
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
अमरवाड़ा। अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, अमरवाड़ा के चौकीदार कृष्ण कुमार भलावी ने वरिष्ठ अधिक्षक सेवकराम इवनाति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौकीदार भलावी का आरोप है कि अधीक्षक इवनाति ने उनसे नौकरी के लिए पैसे की मांग की और नहीं देने पर गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने 26 मार्च को अमरवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भलावी ने बताया कि अधीक्षक ने उनसे 50 हजार रूपयो की मांग की थी।
उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद अधीक्षक ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने बताया कि अधीक्षक ने उन्हें धमकी भी दी कि वह कुछ नहीं कर सकता। पीड़ित ने न्याय के लिए राष्ट्रीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद से गुहार लगाई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद ने मामले का संज्ञान लिया है और जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनजाति विभाग को आवेदन दिया है। विश्वकर्मा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।