scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाना सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सभी एसडीएम से तहसीलों में शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली और शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवार शिकायतों की निराकरण की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कार्य विभाग, वन विभाग इत्यादि विभागों को अपने अधीनस्थ अमलों को फील्ड में जाकर शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।