scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

मंत्री श्री काश्यप ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र किए वितरित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने बुधवार को विभाग के दिवंगत कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए। लाभांवित परिवारजन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्य शासन का आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री काश्यप ने सहायक ग्रेड वर्ग-3 के पद पर सर्वश्री शुभम सोनकर, जकाउल्‍ला और सुश्री समृद्धि शर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। श्री लोकेश मोहार को भृत्‍य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इस अवसर पर विभाग के संयुक्‍त संचालक श्री अंबरीश अधिकारी भी उपस्थित थे।