scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Chindwara

बड़े  सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवक तथा 2 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक बड़े  सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। बता दे की चन्दनगांव कृष्ण मंदिर के पास 3 मंजिला मकान में ये  गंदा खेल चल रहा था।  जानकारिनुसार धंधा 18 कमरे में 20 बेड लगा  कोई पंडित पूरा रैकेट चला रहा था। जिससे पड़ौसी परेशान थे। लोगो का आरोप है की उक्त घटना की कई बार स्थानीय पुलिस को सुचना देने के बाद भी पुलिस आती और खाना पूर्ति कर के चली जाती। आज फिर सुबह एक जोड़ा  जब अंदर गया तो  पड़ोसियों ने तुरंत सूचना दी।  वही सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गडकरी ने पुलिस अधीक्षक को फोन किया  तब जाकर कार्रवाई हुई। 

गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापा मारा और  2 युवक तथा 2 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए। वहीँ  मकान मालिक  पंडित अनिल कुमार द्विवेदी को पुलिस ने हिरासत में लिया।

घर के अंदर का हाल देखकर पुलिस भी चौंक गई! तीन मंजिला बिल्डिंग में 18 कमरे* बने थे।  हर कमरे में बेड थे जहाँ से  आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।  स्थानीय लोगों ने बताया की  ये गोरखधंधा कई महीनों से चल रहा था। 

सबसे बड़ी बात थी की 2 महीने में 5 बार शिकायतें होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कारवाही नही  की।  लोगो ने बताया की शिकायत 4 नवंबर को जनसुनवाई में और 17 नवंबर को CM हेल्पलाइन पर भी की गई थी। लोगों का आरोप है की कोतवाली पुलिस आती थी, लेकिन सिर्फ औपचारिकता करके लौट जाती थी। एसपी को शिकायत करने के बाद उनेक निर्देश पर यह कारवाही की गई है।