scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कि गई है। जारी समय-सारणी के अनुसार कक्षा-1 के लिए पंजीकरण-ऑनलाइन के माध्यम से 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 की शाम 5 बजे तक सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित अनंतिम सूची का प्रदर्शन 19 अप्रैल तक जारी सूची के अनुसार चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश का आरंभ शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत चयनित, सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी, उपरोक्त में शामिल आरक्षित कोटे में भरी सींटों के बाद रिक्त सीट पर प्रवेश 8 मई 2024 तक शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) प्रवेश के लिए दूसरी अधिसूचना (कक्षा-I) यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त ना हुए हों तो 8 मई से 15 मई तक तथा सूची का प्रदर्शन 22 मई से 27 मई के मध्य किया जायेगा।

केन्द्रीय विद्यालय द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार कक्षा-II तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (in offline mode) (कक्षा-XI को छोडकर), कक्षा- विशेष में रिक्तियाँ होने की स्थिति में 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी करना 15 अप्रैल 2024 तक कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के मध्य कक्षा -XI को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून,2024 तक केवि के छात्र, छात्रा कक्षा-XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण Within 10 days after the declaration of class X result, केवि के छात्र-छात्रा कक्षा XI की प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश Within 20 days after declaration of class X results, गैर केवि के छात्र, छात्रा कक्षा-XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश रिक्तियाँ होने की स्थिति में After the admissions of KV students in class XI, कक्षा -XI के प्रवेश की अंतिम तिथि 30 days from the date of declaration of class-X results by CBSE निर्धारित। समस्त पंजीकृत बच्चों की सूची, प्रवेश- योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी- वार सूची, प्रतीक्षा-सूची व उत्तरवर्ती सूचियों को संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ- साथ विद्यालय की वेबसाइट पर देना अनिवार्य है। यदि पंजीकरण के लिए निर्धारित प्रारम्भिक, अंतिम तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश का दिन है, तो अगला कार्य दिवस स्वीकार्य होगा।

GTM Kit Event Inspector: