scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

नाहिया पंचायत में अटल ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ – ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी दर्जनों सेवाएं

Scn News India


भारती भूमरकर  

बैतूल। बैतूल तहसील की ग्राम पंचायत नाहिया में अटल ई-सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। केंद्र के संचालक दुर्गेश पंडाग्रे ने बताया कि नाहिया पंचायत भवन में बुधवार को शुरू हुए इस केंद्र के जरिए अब ग्रामीणों को सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण सेवाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी।

डिजिटल सुविधा बढ़ाने और ग्रामीणों को समय-सुविधा की बचत करवाने के उद्देश्य से यह केंद्र शुरू किया गया है। इसके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, बीमा, सरकारी दस्तावेज सहित कई सेवाएं बिना शहर गए ही मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि अटल ई-सेवा केंद्र के शुरू होने से नाहिया और आसपास के ग्रामीणों को अब डिजिटल सेवाओं के लिए शहर का सफर नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा एवं कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, शैक्षणिक सेवाएं, कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधाएं, टेलीमेडिसिन, बेसिक स्वास्थ्य जांच, दवाइयों की सुविधा जीवन, स्वास्थ्य, मोटर और फसल बीमा, सरकारी सेवाएं, आधार, पैन और पासपोर्ट, समग्र आईडी, सरकारी नौकरी के आवेदन, राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं के अलावा ऑनलाइन बिल भुगतान, टिकट बुकिंग ऑनलाइन एफआईआर पंजीकरण की सुविधा होगी।