9.84 करोड़ साइबर ठगी के “बड़े खिलाड़ी” गिरफ्तार — बैतूल पुलिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग व कैश नेटवर्क ध्वस्त किया

ब्यूरो रिपोर्ट
अपराध क्रमांक: 1064/2025, थाना कोतवाली बैतूल
बैतूल पुलिस ने ₹9.84 करोड़ की संगठित साइबर ठगी और अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क का बड़ा खुलासा करते हुए अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई SP श्री वीरेंद्र जैन एवं ASP श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में गठित साइबर सेल एवं विशेष SIT द्वारा की गई।

गिरफ्तारी क्रम
20 नवंबर 2025 — पहली बड़ी कार्रवाई (3 आरोपी)
1. राजा उर्फ आयुष चौहान
2. अंकित राजपूत
3. नरेंद्र सिंह राजपूत
07 दिसंबर 2025 — अमित अग्रवाल (इंदौर से गिरफ्तार)
जांच में सामने आया कि अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क में होने वाले कैश ट्रांज़ैक्शन का प्रमुख माध्यम अंकित राजपूत था।
अमित अग्रवाल ने अंकित की मुलाकात ब्रजेश महाजन से करवाई, जिसके बाद साइबर ठगी और बेटिंग नेटवर्क आपस में जुड़े।
अमित ने अंकित को अपने घर में किराए पर रखा और अवैध लेन-देन का पूरा तंत्र चलवाता था।

अवैध कमाई का उपयोग कर अमित अग्रवाल ने BMW कार और एक आलीशान बंगला भी खरीदा था।
*11 दिसंबर 2025 — दो प्रमुख आरोपी इंदौर से गिरफ्तार*
1. राजेन्द्र राजपूत (फरार – गिरफ्तार)
2. ब्रजेश महाजन
राजेन्द्र राजपूत की भूमिका
1️⃣ ATM Withdrawals — म्यूल खातों से नकदी निकालता था
2️⃣ Cash Collection & Delivery — अंकित राजपूत के निर्देश पर विभिन्न स्थानों से रकम जुटाता था
3️⃣ कैश नेटवर्क का मुख्य संचालक — सभी कार्य अंकित के माध्यम से नियंत्रित
जप्त सामग्री (राजेन्द्र राजपूत)
• 20 ATM कार्ड
• 8 पासबुक
• 4 मोबाइल फोन
• 1 बैग
• रजिस्टर एवं डायरी (लेन-देन का हिसाब)
ब्रजेश महाजन — अवैध बेटिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड
• बुलियन (Raw Gold & Silver) व्यापारी
• दुबई से संचालित अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटों की Master IDs खरीदकर भारत में बेचता था
• IDs ₹25,000 से ₹2,00,000 तक में बेचता था
• कैश Settlement अंकित व राजेन्द्र के माध्यम से करवाता था
सक्रिय वेबसाइटें
cretaexch.com, diamondexch99.now, hulk44.com, winjoy365.com, cretaexch99.com, allpanel247.com, creta777.com, radhrexch.com, easytrade.com
ब्रजेश महाजन से जप्त सामग्री
• 2 मोबाइल फोन
• Hyundai Alcazar कार — अवैध धन से अर्जित संपत्ति
