scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BetulBhopal

पूर्व विधायक निलय डागा को कारण बताओ नोटिस – रेरा

Scn News India

rera

ब्यूरो रिपोर्ट

रेरा Real Estate Regulatory Authority, Madhya pradesh ने बिना पंजीयन कालोनी काटने पर प्लाट की खरीद फरोख्त पर खरीददारों की शिकायत पर कालोनाइजर (पूर्व विधायक) निलय डागा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। मामले की अगली सुनवाई रेरा 8 अप्रेल को करेगा।
बता दे की आवेदिका दिशा चौकसे भोपाल ने रेरा को लिखित शिकायत की थी की कालोनाइजर  विक्रेता विलय डागा द्वारा बिना रेरा पंजीयन के परियोजना मोक्ष रेसीडेंसी फेस -2 का ग्राम बटामा बैतूल में क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने साक्ष्य के रूप में कुछ खरीददारो के प्लाट खरीदी के दस्तावेज प्रस्तुत किये है जिसमे प्रोजेक्ट रेरा में पंजीयन नहीं होना पाया गया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रेरा द्वारा पूर्व विधायक निलय डागा को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। जिसकी सुनवाई रेरा द्वारा 8 अप्रेल को की जानी है। यदि जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होता है तो कार्वही की जायेगी।

WhatsApp Image 2024 04 02 at 20.24.23 4c3ba794 WhatsApp Image 2024 04 02 at 20.24.09 60b2bf22

GTM Kit Event Inspector: