
भारती भुमरकर
- जगन्नाथ मंदिर परिसर सारणी से निर्माण सामग्री चोरी होने पर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग
- उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी जगन्नाथ मंदिर एवं रथ यात्रा सामाजिक धार्मिक समस्त हिंदू समाज संगठन ने थाना प्रभारी के नाम सोपा ज्ञापन गया।
उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक उपाध्यक्ष रवि सिंदूर ने बताया कि सारनी नगर में विगत 30 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से नगर के श्रद्धालु भक्तों जगन्नाथ भक्तों और उत्कल घासी समाज के सामाजिक धार्मिक बंधुओं के माध्यम से निकाली जाती आ रही है ।और विगत लगभग 25 वर्षों से छोटे से रूप में बने मंदिर को धीरे-धीरे जगन्नाथ भक्तों नगर के श्रद्धालुओं द्वारा व्यवस्थित आकार दिया जा रहा है मंदिर को निर्माण व्यवस्थित छोटे से रूप में किए जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा सामग्रियां दान दी जा रही है। भक्तों द्वारा कॉलम खड़े करने हेतु लोहा सरिया दान दिया गया था जो कॉलम खड़े करने हेतु चार से पांच सेट 12 एम एम 10 एम एम के सरिया लोहा तैयार कर कॉलम जगन्नाथ मंदिर परिसर में रखे गए थे ।
जो कि किसी अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की कर लिया गया है । चोरी होने की खबर सुनकर उत्कल घासी समाज व धार्मिक हिन्दू संगठनो में आक्रोश का माहौल एवं सभी लोग मंदिर निर्माण सामग्री चोरी होने का सुनकर बहुत दुखी है ,कि सारनी नगर चोर लोग मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं मंदिर में निर्माण की जाने वाली सामग्री को भी चोरी की जा रही है ।
जिसके लिए उत्कल समाज सारणी के समस्त सामाजिक बंधु गण और पदाधिकारी हिंदू समाज संगठन धार्मिक संगठन सभी ने मिलकर थाना प्रभारी महोदय के नाम आवेदन ज्ञापन सौंप कर अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु मांग की गई है। और चोरी हुआ सामान मंदिर को दिलाने हेतु निवेदन किया गया है जिसके लिए उत्कल घासी समाज के व नगर के अन्य हिन्दू संगठन हिन्दू संगठन धार्मिक सामाजिक संगठन के लोग की उपस्थिति में ज्ञापन आवेदन सोपा गया ।
इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के संस्थापक सदस्य प्रदेशाध्यक्ष रंजीत डोंगरे संस्थापक सदस्य निराकार सागर , युवा सह सचिव बिरांची महानंद , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनवंत सिंदूर ,उत्कल ओड़िया समाज के जिला अध्यक्ष कुबेर डोंगरे कोषाध्यक्ष संदीप डोंगरे , महिला समाज संगठन जिला अध्यक्ष माधवी सिंदूर , उपाध्यक्ष संयोगिता सागर , सुरेन्द्र सोना, चंद्रकांत सोनी , विजय सिंदूर , सत्यम नागेश शिवम नागेश , जय सिंदूर , कलाचंद्र सिंदूर, हिन्दू संगठन धार्मिक सामाजिक संगठन से अमित गुप्ता , दशरथ डांगे, अनुराग सहगल , बिन्नी राय, लाखन चौधरी ,मोहन खातरकर , आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
