
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- सरकार के विकास और सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने पर एवं एसआईआर के तहत मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भाजपा का भैंसदेही विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन क्षेत्रीय विधायक महेन्द्रसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शुभमंगलम ईवेंट गार्डन बस स्टैण्ड गुदगांव चौपाटी पर आयोजित किया गया।

जिसमें भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मंडलो -भैंसदेही नगर मंडल,झल्लार मंडल, सांवलमेंढा मंडल एवं हिड़ली मंडल के भाजपा पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, नपं अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व जिपं अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार, अजजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय धुर्वे, जपं उपाध्यक्ष पवन परते, एसआईआर वि.प्र. केशर लोखंडे, भाजपा नेता वासुदेव धोटे, ज.स. ऋषभदास सावरकर, भाजपा नेता कैलाश शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि द्वय शिवदयाल आजाद, मनोज जगताप, पार्षद ब्रम्हदेव पटेल, भाजपा मंडलध्यक्ष भैसदेही नगर दिलीप घोरे, सांवलमेंढा मंडलध्यक्ष संजू चिल्हाटे, हिड़ली मंडलध्यक्ष सुनील टेकपुरे, पूर्व मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे,भाजपा नेता धनराज साहू अधिवक्ता, भाजपा महामंत्री मोहन उईके, महामंत्री बलराम प्रजापति, महामंत्री दिनेश कोसे, महामंत्री सतीष मालवीय, महामंत्री सुभाष गावंडे, महामंत्री डॉ. हेमराज गढ़ेकर,भाजपा नेता लालाराम साहू,बाबूलाल राठौर,ददनसिंह ठाकुर, हेमंत सावरकर, आनंद राठौर, पत्रकार विनोद कनाठे, दिनेश नरवरे, पत्रकार शंकर राय, संतोष पाल,पप्पू कनाठे, राजकुमार बोड़खे, केशोराव बारस्कर, दिलीप राने,अशोक बारस्कर,गुलाब चढ़ोकार,रमेश गीद, दिनेश चिल्हाटे, संतोष मालवीय सहित बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

सम्मेलन में एसआईआर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में दिए गए वक्तव्य का टी.वी. के माध्यम से प्रसारण किया गया। सम्मेलन में पधारे विधायक महेन्द्रसिंह चौहान सहित अन्य अतिथि गणों का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इसे आम जनता के उत्थान, उन्नति एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। विधायक ने इलेक्शन कमीशन द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर की विस्तृत जानकारी देते हुए पार्टी के बीएलए-2 से पूर्णतः सजग रहकर एक स्वच्छ,सही एवं पारदर्शी मतदाता सूची के निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनता के हित में कई योजनाएं प्रारंभ की है जिससे हर तबके के लोग योजनाओं का लाभ लेकर विकास एवं उत्थान की ओर अग्रसर है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। एसआईआर कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी केसर लोखंडे ने एसआईआर पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए बीएलए-2 को सतर्क,सजग एवं सक्रियता के साथ कार्य करने हेतू प्रशिक्षित किया। मंच संचालन विनोद कनाठे एवं आभार धनराज साहू ने व्यक्त किया।