
ब्यूरो रिपोर्ट
- *25 दिसम्बर को घरों, मंदिरों और आश्रमों में मनाया जायेगा तुलसी पूजन दिवस।*
- *केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायकों ने भी किया तुलसी पूजन*
बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल व जिले के अन्य हिन्दू संगठनों के तत्वधान में संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से जिले के कई मंदिरों, आश्रमों व सार्वजनिक स्थलों में तुलसी पूजन दिवस मनाया जावेगा।

समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि विगत कई वर्षों से 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच पाश्चात्य कुसंस्कृति के न्यू ईयर के नाम पर विश्वभर में नशा खोरी, दुर्घटनाओं, आत्महत्या और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी जिसे रोकने हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने 25 दिसम्बर 2014 से तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत की उन्हीं की सत्प्रेरणा से समिति द्वारा सर्वप्रथम 24 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 10:30 बजे स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित शिवाजी ऑडिटोरियम में और गुरुवार को प्रातः 10 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर गंज में तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल सहित घरों और मंदिरों में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री मदान ने बताया कि रविवार को गंज में आयोजित रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डी डी उइके, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री मोहन नगर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, आमला–सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, राजीव झा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने तुलसी जी का पूजन कर सभी को तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं दी।
समिति द्वारा सभी साधकों व धर्मप्रेमी जनता व सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि आयोजित कार्यक्रमों में सहपरिवार अवश्य शामिल होवें।
साथ ही अपने-अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों, समाज के मंगल भवन व मंदिरों आदि पवित्र स्थानों में भी 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में अवश्य मनाकर सभी को व्यक्तिगत और सोशल मीडिया में भी बधाई संदेश देकर इस पर्व का सुप्रचार करें।