
ब्यूरो रिपोर्ट
- आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका – ऋतु खंडेलवाल
बैतूल/- उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में 20 एवं 21 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें “क्रेज़ी मैनिया” एवं अंतरविद्यालयी गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक कौशल प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया। सांस्कृतिक महोत्सव को संबोधित करते हुए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्ट श्रीमती ऋतु खंडेलवाल ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास और निर्माण में सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की अहम भूमिका है।

महोत्सव के पहले दिन “क्रेज़ी मैनिया”
सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन आयोजित “क्रेजी मैनिया” का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एसडीएम बैतूल डॉ. अभिजीत सिंह एवं सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग विवेक कुमार पांडे की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।पहले दिन 180 से अधिक विद्यार्थियों ने एकल एवं समूह नृत्य, गीत, वाद्य संगीत, फैशन शो एवं स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और मंचीय कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आरडी संस्थान की निदेशक श्रीमती रितु खंडेलवाल ने दो दिवसीय महोत्सव में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए जीवन में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के महत्व पर बल दिया और कहा कि ये गतिविधियाँ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
महोत्सव के दूसरे दिन अंतरविद्यालयी गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 210 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेज़बान विद्यालय होने के कारण आरडीपीएस बैतूल ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया, परंतु दर्शकों के लिए दो विशेष नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं।

शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में करें सहभागिता – कलेक्टर
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, प्राचार्य जे. एच. कॉलेज डॉ. मीनाक्षी चौबे, प्राचार्य गर्ल्स कॉलेज डॉ. विद्या चौधरी उपस्थित रहे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया । अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में समूह गीत के लिए श्री प्रदीप रूइकर (अमरावती), श्री नरेंद्र नाथ एवं श्री दिलीप रावत, तथा समूह नृत्य के लिए श्रीमती ज्योति चारपे एवं श्री महादेव बरास्कर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने आरडी पब्लिक स्कूल, बैतूल द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। दो दिवसीय यह सांस्कृतिक आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ गया।