
गौरी बालापुरे पदम
- कैंसर फाइटर्स के दर्द से साझेदारी: बैतूल की चार युवतियों ने किया 12 इंच हेयर डोनेशन
- किसी ने पुण्यतिथि पर तो किसी ने प्रेरित होकर किया कैंसर सरवाईवर्स के लिए केशदान
बैतूल। कीमोथैरेपी के बाद कैंसर मरीजों के बाल पूरी तरह झड़ जाते है। ऐसे मरीजों का आत्मविश्वास लौटाने के लिए जिले में उनके मर्म को समझते हुए बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष गौरी पदम ने हेयर फॉर होप इंडिया की संस्थापक एवं कैंसर फाईटर प्रेमी मैथ्यू से प्रेरित होकर हेयर डोनेशन एवं कैंसर के प्रति जागरुकता की मुहिम शुरु की। जिले में सैकड़ों महिलाएं, युवतियां, छात्राओं के अलावा पुरुष भी हेयर डोनेशन कर चुके है। यह सिलसिला लगातार जारी है, अब कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह से अपनों को खो देने वाले परिजन दिवंगत की याद में हेयर डोनेशन किसी अनजान चेहरें की मुस्कुराहट का कारण बन रहे है। इसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब प्रवीणा कनौजे और प्रिया सुनारिया ने हेयर डोनेशन किया। प्रवीणा ने अपने मामाजी स्व. प्रो. राजेश बघेल की पुण्यतिथि पर कैंसर सरवाईवर के लिए 12 इंच हेयर डोनेट किए, प्रवीणा का कहना है कि उनके मामाजी का निधन कैंसर की वजह से हुआ था, वह पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कुछ करना चाह रही थी, इसलिए उसने अपने 12 इंच हेयर दान कर दिए। प्रवीणा की मां स्मिता कनौजे भी बेटी के इस कदम की सराहना कर रही है। इसके अलावा बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की सदस्य प्रिया सुनारिया को जब हेयर डोनेशन की जानकारी मिली तो वह भी इस नेक कार्य के लिए सहर्ष तैयार हो गई। हेयर डोनेशन का महत्व जानने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता से अनुमति ली और अपने 12 इंच हेयर डोनेट किए। बैतूल मेें चार युवतियों ने हेयर डोनेशन किया ताकि उनके बाल किसी जरुरतमंद के काम आ सके।
शाहपुर महाविद्यालय की प्राचार्य की नेकदिली
पूर्व में कैंसर मरीजों के लिए हेयर डोनेशन कर चुकी रक्तदान के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाली शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की प्राचार्य नीतू जैसवाल माहोरे द्वारा लगातार कॉलेज के अलावा सामाजिक रुप से भी हेयर डोनेशन एवं रक्तदान के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जाता है। उनसे पे्ररित होकर शाहपुर महाविद्यालय की छात्राओं ने भी 12 इंच हेयर डोनेट किए है। श्रीमती जैसवाल के माध्यम से बैतूल निवासी विभूति साहू ने तथा शाहपुर कॉलेज की छात्रा वर्षा मर्सकोले ने शाहपुर से बैतूल आकर केशदान कर मिसाल पेश की। हेयर फॉर होप इंडिया की आऊट स्टेडिंग ब्रांड एम्बेसडर गौरी पदम, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की वरिष्ठ सदस्य प्रचिति कमाविसदार एवं शाहपुर महाविद्यालय की प्राचार्य नीतु जैसवाल माहोरे की मौजूदगी में चार युवतियों के 12 इंच हेयर डोनेशन की प्रक्रिया ब्यूटिशयन वंदना शुक्ला एवं कल्पना गढ़ेकर द्वारा की गई।
ब्यूटिशियन देती है नि:शुल्क सेवा
गौरी पदम ने बताया कि कैंसर मरीजों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले इस सेवाभावी कार्य में बैतूल के तीन पार्लर हमेशा उपलब्ध रहते है। के एंड वाय की संचालक वर्षा गढ़ेकर, ड्री अप ब्यूटीपार्लर कालापाठा की संचालक वंदना शुक्ला एवं ज्योतिका यूनिसेक्स के संचालक दिलीप सराठे द्वारा हेयर डोनेशन के लिए नि:शुल्क सेवाएं दी जाती है। श्रीमती पदम ने बताया कि वर्ष भर हेयर डोनेशन बैतूल में इन्हीं सभी पार्लर की वजह से संभव हो पाता है, जिसके लिए उन्होंने श्रीमती गढ़ेकर, श्रीमती शुक्ला एवं श्री सराठे का आभार माना है।




