
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही के चिल्कापुर (गुदगांव) निवासी अनिल उर्फ गोलू माथनकर के छह साल के बालक खुश माथनकर के लापता होने के बाद से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जिस पर पुलिस ने बच्चे की खोज की कारवाही में और भी तेज ला दी है। और सरगर्मी से उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने उक्त मामले में सही जानकारी देने वाले के लिए 10,000 दस हजार रूपये के ईमान की घोषणा की है।
बता दे की भैंसदेही के चिल्कापुर (गुदगांव) निवासी अनिल उर्फ गोलू माथनकर का छह साल का बालक खुश माथनकर 19 जनवरी सोमवार की शाम 5 बजे से अचानक गांव से लापता हो गया। जिसकी खोजबीन करने के बावजूद भी परिवारजनों को गुम हुए बालक का कोई अता पता नहीं मिल सका। जिसके बाद परिवार जनों द्वारा पुलिस थाना भैंसदेही में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी ।
भैसदेही पुलिस सरगर्मी से बालक की तलाश में जूटी हुई है किन्तु अभी तक गुम बालक के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बालक के अचानक लापता हो जाने से परिवार काफी दुखित है। बैतूल एसपी एवं एडीशनल एसपी के निर्देशन में भैसदेही , झल्लार एवं आठनेर की पुलिस टीम सरगर्मी के साथ लापता खुश माथनकर की तलाश में जुटी हुई है। जिसमे आमजन मानस से भी पुलिस ने बालक की जानकारी देने हेतु अपील की है। साथ ही सही जानकारी देने वाले के लिए दस हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी की है। जिससे शीघ्र ही लापता बालक के बरामद होने की उम्मीद है।






