scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डा पी एल डिगरसे, महदगांव द्वारा दान में दी गई भूमि से खरीदा गया जबलपुर में भवन

Scn News India

दीनू पवार की रिपोर्ट 

डा पी एल डिगरसे, महदगांव द्वारा दान में दी गई भूमि से खरीदा गया जबलपुर में भवन

पवार समाज जबलपुर द्वारा समाज के लिए किया गया एक निश्चित स्थान

संस्कारधानी जबलपुर में समाज का हुआ अपना भवन
जबलपुर। ग्राम महदगांव तह जिला बैतूल निवासी डा पी एल डिगरसे जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिक के पद पर सेवारत रहे हैं।

डा डिगरसे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व अपनी जमीन पवार समाज जबलपुर को दान की गई थी। इससे आप समाज में चर्चा में आए थे। उसी जमीन को विक्रय करके जबलपुर संस्कार धानी में समाज द्वारा भवन खरीदा गया है। संगठन के निरंतर प्रयास से जबलपुर पवार समाज का चालीस साल पुराना सपना साकार हुआ और शहर में समाज का अपना भवन (सामाजिक धरोहर) हुआ।

GTM Kit Event Inspector: