
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल बडोरा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी गोद में बैठा सात महीने का मासूम बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गया। घटना शनिवार दोपहर की है। बच्चे का इलाज करा कर बाइक से घर लौट रहे दम्पति को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार महिला गाड़ी से नीचे गिर गई। और ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जब हादसा हुआ उस समय महिला की गोद में उसका सात माह का मासूम बच्चा बैठा था। जो चमत्कारिक ढंग से बच गया।