
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास, उमंग और राष्ट्रीय गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे को सलामी देने के पश्चात उन्होंने परेड की सलामी ली तथा आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। संदेश वाचन के बाद हर्ष फायर किया गया, जिसके उपरांत परेड दलों द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य समारोह में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य श्री सुधाकर पंवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य श्रीमती कृष्णा हजारे, श्री श्याम ब्रह्मणे द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वीर शहीदों के परिजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, झाकियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां
देश भक्ति की भावना को प्रबल करते हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वारा “हमारा झारखंड ये सगी मोर मम भारत” गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनजातीय कार्य विभाग छात्रावास बैतूल ने “रंग बिरंगे देश हमारा हरी भरी धरती” नृत्य की प्रस्तुति ने द्वितीय स्थान और विनायकम स्कूल की “देश प्रेम भक्ति और मराठी लोक लोक संस्कृति नृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

झांकी के माध्यम से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा “राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047” कृषि विभाग द्वारा “उन्नत कृषि तकनीक” महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र” लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड विभाग द्वारा “जल जीवन मिशन”, जनजाति कार्य विभाग द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान” आयुष विभाग द्वारा ” पंचकर्म इत्यादि रोग निदान विधियां”, शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता अभियान,, वन विभाग द्वारा “वन्य प्राणियों का संरक्षण व ग्रामीणों को रोजगार” खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा “राशन वितरण”, नगर पालिका बैतूल द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों ने विभिन्न योजनाओं की थीम पर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया। झांकियों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर, वन विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान पर तथा शिक्षा विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप परेड दल में यह रहे विजेता
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप परेड दल ए, बी, सी, डी चार श्रेणियों में परेड की प्रस्तुति दी गई। परेड दल ग्रुप ए में 13 वी वाहिनी सी कंपनी शस्त्र बल ग्वालियर केम्प बैतूल ने प्रथम स्थान, वन विभाग ने द्वितीय स्थान तथा जिला होमगार्ड बैतूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड दल ग्रुप बी में जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल छात्रा एनसीसी सीनियर विंग ने प्रथम स्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त एनएसएस छात्र जेएच कॉलेज बैतूल ने द्वितीय स्थान तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एनएसएस छात्रा जेएच कॉलेज बैतूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड दल ग्रुप सी में भारत भारती आवासीय विद्यालय छात्र ने प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल छात्र एनसीसी जूनियर डिवीजन ने द्वितीय स्थान तथा आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा छात्रा एनसीसी जूनियर विंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड दल ग्रुप डी में लिटिल फ्लावर स्कूल ने प्रथम स्थान, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा छात्रा गाइड ने द्वितीय स्थान तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज रेड क्रॉस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मुख्य परेड कमांडर श्री दिनेश मर्सकोले रक्षित केन्द्र, सहायक परेड कमांडर श्री गजेन्द्र केन थाना प्रभारी यातायात तथा पुलिस बैंड बैतूल, घोष दल भारत भारती जामठी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।





