
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी शासकीय सुभाष स्कूल में आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल हुए और स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्कूल के बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

इस अवसर पर आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य श्री सुधाकर पंवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण ने भी बच्चों के साथ भोजन किया।






