
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। लोनारी कुनबी समाज सेवा संगठन के सक्रिय सदस्य स्व. रमेशराव धोटे के निधन पर लोनारी कुनबी समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोज धोटे के निज निवासी टिकारी पहुंचकर जहां स्व. रमेश धोटे के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर सांत्वना दी और दुख की घड़ी में पूरा समाज परिवार के साथ है का वचन दिया।

वहीं समाज संगठन के पदाधिकारियों ने परिवार से निवेदन किया कि स्व. रमेश धोटे का निधन हो गया है वहीं भतीजा दर्श धोटे अभी भी आईसीयू में गंभीर अवस्था में है, ऐसी स्थिति में होने वाला तेरव्ही कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई मृत्यु भोज न दे, सिर्फ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करें जिस पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य मनोज धोटे ने सहमति देते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिक एवं पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने भी परिवार के सामने यह प्रस्ताव रखा था, जिस पर मृत्यु भोज न देकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम ही आयोजित करेंगे।
जिस पर संगठन के अध्यक्ष यशवंत मुन्ना मानकर, पूर्व अध्यक्ष पंकज साबले, शिवशंकर चढ़ोकार, सचिव उज्जवल पांसे, संरक्षक केशवकांत कोसे, संजय लोखंडे, पार्षद रघुनाथ लोखंडे, पप्पू कुम्भारे, ऋषि माकोड़े, सायबू धोटे, सोनू धोटे ने परिजनों का आभार मानते हुए कहा कि यह निर्णय समाज को नई दिशा देगा।




