
किरण ढँढोरिया
जय स्तंभ चौक के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक विकलांग युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है की विकलांग युवक की ट्राईसाईकिल में बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और धमाके से साथ ट्राईसाइकिल सहित युवक नाले में जा गिरा। आग लगने से युवक बुरी तरह जल गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक सारणी के बारादरी निवासी सुनील लोखंडे बताया जा रहा है। जिसे घोड़ाडोंगरी ले जाया गया है।




