scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संकट मोचन हनुमान मंदिर सी एच पी – 4 में होंगा 11 दिवसीय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ 11 अप्रेल से होंगा आरंभ

Scn News India

hanuman

ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। नगर की समृद्धि के लिए गत वर्षानुसार इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मंदिर सी एच पी 4 में 11 दिवसीय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है, मंदिर समिती के पुजारी आनंदी जी ने बताया कि सारनी नगर की समृद्धि के लिए श्री रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गत वर्षानुसार इस वर्ष भी 11 दिवसीय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो की जामसांवली मंदिर के पूजारी श्री धनाराम मायवाड़ जी के सानिध्य में होंगा।
मंदिर समिती के सदस्य जगदीश गौर, राजकुमार बडोदे, मनोहर बड़े एवं संजय झरबड़े ने बताया कि 11 दिवसीय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ दिनांक 11 अप्रेल सुबह 8 बजे आरंभ होंगा तथा 22 अप्रेल सुबह 8 बजे समापन होंगा तत्पश्चात 22 अप्रेल सुबह 8:30 बजे से अखण्ड रामायण पाठ आरंभ होंगा जो कि 23 अप्रेल सुबह 8:30 बजे समापन होंगा जिसके उपरांत सुबह 10 बजे से हवन पूजन प्रारंभ होंगा तथा 12 बजे से महाप्रसादी वितरण शुरू किया जाएंगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर समिती के सदस्यो ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त धर्मप्रेमी बंधुगन, समस्त सामाजिक संघठन, तथा विभिन्न भजन मंडल, चालीसा मंडल, रामायण मंडल, समस्त महिला मंडल के सदस्यो से आग्रह किया है की इस आयोजन को सफल बनाने में सभी अपना तन मन एवं धन से योगदान देगें समिती अपेक्षा करती है।

GTM Kit Event Inspector: