केवल बसपा प्रत्याशी के लिए होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
ब्यूरो रिपोर्ट
- निर्वाचन आयोग के निर्णय से स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों को कराया अवगत,
- केवल बसपा प्रत्याशी के लिए होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
- संसदीय क्षेत्र बैतूल के लिए मतदान की नई तिथि 7 मई
बैतूल-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में संसदीय क्षेत्र बैतूल-29 में 7 मई को मतदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया का बिन्दुवार कार्यक्रम घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी स्व.श्री अशोक भलावी के निधन हो जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैतूल में आगामी आदेश तक मतदान स्थगित किया गया था। इसके पश्चात निर्वाचन आयोग को मतदान स्थगित किए जाने की सूचना दिए जाने के बाद ईसीआई द्वारा नॉमिनेशन एवं मतदान तिथि की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत श्री अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजीव कहार उपस्थित थे।
बसपा प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नॉमिनेशन कार्यक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया केवल बहुजन समाज पार्टी द्वारा नामांकित प्रत्याशी के लिए ही होगी। नॉमिनेशन के संबंध में शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। 20 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की जाएगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के श्री बसंत बाबा माकोड़े एवं श्री कैलाश धोटे, आईएनसी श्री हेमंत पगारिया एवं देवेन्द्र वाद्य, बसपा के श्री रमेश कुमार उबनारे, निर्दलीय उम्मीदवार श्री भागचरण वरकड़े एवं श्री जादोराव सूर्यवंशी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शैलेश वाईकर, निर्दलीय उम्मीदवार श्री भूरेलाल बैठेकर एवं निर्दलीय श्री रूपेश जावलकर तथा बीएपी के श्री अनिल उईके उपस्थित थे।