scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BhopalJabalpur

उर्वरक के अग्रिम उठाव हेतु कृषकों से अपील

Scn News India

khad

ब्यूरो रिपोर्ट

उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास श्री रवि आम्रवंशी ने बताया कि जबलपुर जिले की विपणन संघ एवं सहकारी समितियों में यूरिया 8003.83 मी.टन, डी.ए.पी. 1513.60 मी.टन. एम.ओ.पी. 177.90 मी.टन. एन.पी.के. 2861.35 मी.टन एवं एस.एस.पी. 1589.25 मी.टन उपलब्ध है। उन्‍होंने किसानों से अपील की है कि किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव करने का कष्ट करें ताकि आने वाले खरीफ मौसम में होने वाली परेशानी से बचा जा सके। साथ ही जिले में संतुलित उर्वरकों की पूर्ति संभव हो सके एवं किसी भी उर्वरक की कोई कमी न हो सके। किसानों द्वारा अग्रिम उठाव हो जाने पर खरीफ मौसम के लिये उर्वरक की मांग की जा सके।