MPPGCL AE (सहायक अभियंता) परीक्षा की तिथि घोषित
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा AE परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। जो 17 मई को ली जायेगी परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (CBT) होगी। जिसमे पद (1) सहायक अभियंता -मेकेनिकल , (2) सहायक अभियंता – इलेक्ट्रिकल तथा (3 ) सहायक अभियंता – इलेक्ट्रॉनिक हेतु परीक्षा अलग अलग शेड्यूल में संपन्न होगी। जिसका टाइम टेबल जारी किया गया है। ये सभी परीक्षाएं एक ही दिन में सुबह दोपहर एवं सायंकाल तय समय पर निम्नानुसार होगी।