scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

BhopalJabalpur

MPPGCL AE (सहायक अभियंता) परीक्षा की तिथि घोषित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा  AE परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। जो 17 मई को ली जायेगी परीक्षा  कम्प्यूटर आधारित (CBT) होगी। जिसमे पद  (1) सहायक अभियंता -मेकेनिकल , (2) सहायक अभियंता – इलेक्ट्रिकल तथा (3 ) सहायक अभियंता – इलेक्ट्रॉनिक  हेतु परीक्षा अलग अलग शेड्यूल में संपन्न होगी। जिसका टाइम टेबल जारी किया गया है। ये सभी परीक्षाएं एक ही दिन में सुबह दोपहर एवं सायंकाल तय समय पर निम्नानुसार होगी।