scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान, आठ संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

श्री राजन ने बताया कि सभी आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा) में 71.53 प्रतिशत, क्र.-22 उज्जैन (अजा) में 70.44 प्रतिशत, क्र.-23 मंदसौर में 71.76 प्रतिशत, क्र.-24 रतलाम (अजजा) में 70.61 प्रतिशत, क्र.-25 धार (अजजा) में 67.55 प्रतिशत, क्र.-26 इंदौर में 56.53 प्रतिशत, क्र-27 खरगौन (अजजा) में 70.80 प्रतिशत एवं क्र.-28 खंडवा में 68.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

GTM Kit Event Inspector: