scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Gwalior

राजमाता साहब की अस्थियों का संचयन श्रीमंत ज्योतिरदित्य सिंधिया जी के द्वारा छतरी में आज किया गया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
नम आंखों के साथ आज छतरी में मराठा सरदारो परिवार के सदस्यों के बीच आज छतरी में श्रीमंत सिंधिया जी ने अस्थि संचय किया। इस अवसर पर तुलसी सिलावट, प्रदुम्न तोमर, गोविंद राजपूत, के के सिंह कालूखेड़ा, बाल खांडे, रमेश अग्रवाल, सत्येन्द्र शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।