scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

एससीएन न्यूज इंडिया की सजगता से उठा मेडिकल वेस्ट -एम्बुलेंस वाले है फेंकते

Scn News India

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ की प्रशिक्षणार्थी संवाददाता भारती भूमरकर और रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट 

सारनी – एससीएन न्यूज इंडिया की सजगता से आखिरकार  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के मुख्य मार्ग 1 नम्बर गेट से आगे पुलिया में भारी मात्रा में फेका गया मेडिकल वेस्ट मुख्य नगर पालिका कर्मचारी के निर्देश पर सफाई कामगारों द्वारा उठाया गया। बता दे की लगभग 7 दिन पूर्व किसी ने मुख्य मार्ग 1 नम्बर गेट से आगे पुलिया में भारी मात्रा में  मेडिकल वेस्ट फेंक दिया था। जिसमे सैकड़ो की संख्या में यूज्ड सिरिंज निडिल एवं अन्य मेडिकल वेस्ट था। जो आधा सड़क किनारे तो आधा पुलिया से नीचे नाले में पड़ा था। 

जिस पर हमारे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ की प्रशिक्षणार्थी एवं संवाददाता भारती भूमरकर और रंजेश काकोड़िया की पैनी नजर बनी रही। लगातार एक सप्ताह तक वेस्ट नहीं उठाये जाने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संवाददाता भारती भूमरकर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद सीएमओ श्री मेश्राम ने तत्काल  सफाई अमले को मेडिकल वेस्ट उठाने के निर्देश दिए और सफाई अमले के द्वारा सड़क पर और नाले में पड़ा वेस्ट सुरक्षित तरीकेसे उठाया गया । 

नगर पालिका कर्मचारी सूंदर सोनी ने बताया की ये संक्रामक और खतरनाक  मेडिकल वेस्ट एम्बुलेंस चालकों द्वारा फेंका जाता है। जिसकी शिकायत बीएमओ से की जा रही है।