scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बाग बगीचों में कार्यरत श्रमिकों की शोषण के मामले में कलेक्टर से हुई शिकायत

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
1–भारतीय मजदूर संघ ने रिटायर अधिकारी तोमर के दखल को बंद करने एवं श्रमिक न्याय को लेकर लिखा पत्र

2–रिटायर्ड अधिकारी तोमर पर वन विभाग सारणी में सागोन चोरी एवं थाना सारणी में मजदूरों के शोषण का मामला है दर्ज

सतपुडा  प्लांट के बाग बगीचों में कार्यरत श्रमिको के शोषण के मामले में भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों के हित में एवं रिटायर्ड अधिकारी डीएस तोमर द्वारा रिटायर होने के बावजूद भी बाग बगीचों में दखल देकर श्रमिकों का शोषण करने एवं पिछले तीन वर्षों से बगीचों में कार्यरत श्रमिकों को पीएफ एवं पूर्ण वेतनमान न दिए जाने के संबंध में लिखित शिकायत की गई। 


भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने बताया कि सतपुड़ा प्लांट के बगीचों में श्रमिकों के शोषण का मामला पिछले कई समय से चर्चा में रहा है कई बैठक और आवेदन निवेदन के पश्चात भी इन श्रमिकों के शोषण के मामले में समाधान नहीं हुआ और रिटायर्ड अधिकारी तोमर द्वारा अभी भी सुपरवाइजर शंभू को निर्देशित कर काम बताया जाता है और सुपरवाइजर द्वारा बाग बगीचे में कार्यरत श्रमिकों से तोमर के निर्देशानुसार ही कार्य लिया जाता है मगर उन्हें उनके कार्य के अनुरूप वेतनमान अभी भी नहीं दिया जा रहा है एवं बगीचों में कार्यरत श्रमिकों से बगीचों के अलावा अन्य दूसरे कार्य भी कराए जाते हैं। 


साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी पर बगीचों में कार्यरत श्रमिकों द्वारा शोषण एवं श्रमिकों से अभद्र व्यवहार करने के कारण इनके खिलाफ सारणी थाने में श्रमिकों द्वारा 27/10/2023को लिखित आवेदन दिया गया जिसमें जांच प्रक्रिया में है साथ ही सारणी वन विभाग में भी इनके खिलाफ23/8/2022को सागौन चोरी का मामला दर्ज है। 
इन्हीं सब गंभीर विषयों को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र शौपा गया और जल्दी ही भोपाल में ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त विषय से अवगत कराया जाएगा ताकि बाग बगीचे में कार्यरत श्रमिकों को न्याय मिल सके। 

GTM Kit Event Inspector: