scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बाग बगीचों में कार्यरत श्रमिकों की शोषण के मामले में कलेक्टर से हुई शिकायत

Scn News India

bagicha

ब्यूरो रिपोर्ट 
1–भारतीय मजदूर संघ ने रिटायर अधिकारी तोमर के दखल को बंद करने एवं श्रमिक न्याय को लेकर लिखा पत्र

2–रिटायर्ड अधिकारी तोमर पर वन विभाग सारणी में सागोन चोरी एवं थाना सारणी में मजदूरों के शोषण का मामला है दर्ज

सतपुडा  प्लांट के बाग बगीचों में कार्यरत श्रमिको के शोषण के मामले में भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों के हित में एवं रिटायर्ड अधिकारी डीएस तोमर द्वारा रिटायर होने के बावजूद भी बाग बगीचों में दखल देकर श्रमिकों का शोषण करने एवं पिछले तीन वर्षों से बगीचों में कार्यरत श्रमिकों को पीएफ एवं पूर्ण वेतनमान न दिए जाने के संबंध में लिखित शिकायत की गई। 

WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.42 562b5436
भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने बताया कि सतपुड़ा प्लांट के बगीचों में श्रमिकों के शोषण का मामला पिछले कई समय से चर्चा में रहा है कई बैठक और आवेदन निवेदन के पश्चात भी इन श्रमिकों के शोषण के मामले में समाधान नहीं हुआ और रिटायर्ड अधिकारी तोमर द्वारा अभी भी सुपरवाइजर शंभू को निर्देशित कर काम बताया जाता है और सुपरवाइजर द्वारा बाग बगीचे में कार्यरत श्रमिकों से तोमर के निर्देशानुसार ही कार्य लिया जाता है मगर उन्हें उनके कार्य के अनुरूप वेतनमान अभी भी नहीं दिया जा रहा है एवं बगीचों में कार्यरत श्रमिकों से बगीचों के अलावा अन्य दूसरे कार्य भी कराए जाते हैं। 

WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.40 e6c3cff2
साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी पर बगीचों में कार्यरत श्रमिकों द्वारा शोषण एवं श्रमिकों से अभद्र व्यवहार करने के कारण इनके खिलाफ सारणी थाने में श्रमिकों द्वारा 27/10/2023को लिखित आवेदन दिया गया जिसमें जांच प्रक्रिया में है साथ ही सारणी वन विभाग में भी इनके खिलाफ23/8/2022को सागौन चोरी का मामला दर्ज है। 
इन्हीं सब गंभीर विषयों को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र शौपा गया और जल्दी ही भोपाल में ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त विषय से अवगत कराया जाएगा ताकि बाग बगीचे में कार्यरत श्रमिकों को न्याय मिल सके। 

WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.42 4ec3c42a WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.41 8605c5a0 WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.41 2f67c3df WhatsApp Image 2024 05 17 at 09.29.42 ae579af2