scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

तोमर समाज की हम बेटियां किसी से कम नहीं आसमान छूती हुई बेटियां

Scn News India

पिंटू तोमर 

 भिड़ जिले का और तोमर समाज का नाम रोशन करने वाली अन्नू तोमर जी की लाडली बिटिया आशी तोमर ने अपने समाज में पहली बार UPSC 632वी रेंक लाकर परीक्षा पास कर के इतिहास रचा इस उपलब्धि पर हमनें और हमारे परम मित्र दिनेश तोमर टेकनपुर और सलोनी बिटिया ने तोमर सहाब के भिंड घर जाकर आशी बिटिया को सम्मानित किया साथ ही उनके बाबा दादी जी और माता पिता जी का भी सम्मान किया साथ ही हम सभी समाज प्रेमियों को आशी बिटिया से प्रेरणा लेकर अपनी बेटियों को कमजोर ना समझते हुए इसी रहा पर चलने के लिए प्रेरित करे उनका उत्साह वर्धन करें आशी बिटिया को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं 

GTM Kit Event Inspector: