scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हेल्प डेस्क पर दे राजस्व योजनाओं की जानकारी : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-राजस्व संबंधी प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण हेतु पटवारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी प्रभात पट्टन में तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व के कार्य आम जनता से जुड़े है, राजस्व की योजनाएं आम जन से जुड़ी होने के कारण उन्हें फाइल के अंदर नहीं बल्कि कार्यालय में एक हेल्प डेस्क का काउंटर बनाए जो आमजन को शासन की योजनाओं एवं राजस्व प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
जो कहता हूं वो खुद भी करता हूं
तहसीलदार या पटवारी फील्ड में जाकर काम करें इसलिए कलेक्टर तहसील में खड़ा है। 42 डिग्री टेम्प्रेचर में मैं भी एसी कक्ष में बैठकर निर्देश दे सकता हूं। परंतु जो मैं आपसे अपेक्षा करता हूं वो काम मैं खुद भी करता हूं। इसलिए मैं खुद तहसील में जाकर राजस्व कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं। संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी ने भी राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण अवसर पर तहसीलदार श्रीमती डॉली रैकवार, नायब तहसीलदार श्री राजीव दुबे उपस्थित थे।
अगस्त तक पूर्ण करें राजस्व वसूली
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य अगस्त 2024  तक पूरा करें। उन्होंने तहसील अंतर्गत समस्त लंबित अविवादित नामांतरण/बंटवारा/सीमांकन के प्रकरण का निराकरण 30 मई 2024 तक करने हेतु निर्देशित किया गया। आरसीएमएस पोर्टल पर समस्त आवेदनों को दर्ज करने की कार्यवाही तत्काल की जाए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण 80 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। स्वामित्व योजना अंतर्गत लंबित आरओआर के कार्य को 30 मई 2024 तक पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए।
तहसील क्षेत्र में सतस्त ज्ञात/अज्ञात वहां से होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में नियत समयावधि में निराकरण किया जाए। जायद फसल गिरदावारी को शत प्रतिशत किया जाए। लंबित नक्शा तारीम को शीघ्र पूर्ण किया जाए। लंबित आधार सीडिंग हेतु कैम्प लगाकर निराकरण करवाए। माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें।

GTM Kit Event Inspector: